प्रयागराज : अभिनेता अक्षय कुमार ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, बोले – CM Yogi जी का धन्यवाद…। बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार सोमवार को अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह फिल्मों को लेकर कत्तई नहीं बल्कि उससे काफी इतर है।
इस वक्त अपनी आने वाली फिल्मों का काम निपटाने में व्यस्त बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार दरअसल फिल्मों की चकाचौंध वाली दुनिया से दूर आस्था की हिलोरें लेते हुए तीर्थराज प्रयाग पहुंचे।
अपने बिजी शेड्यूल के बीच अचानक जब अभिनेता अक्षय कुमार महाकुंभ पहुंचे तो मीडिया के कैमरों की टोही निगाहें उन्हीं पर केंद्रित हो गईं। श्रद्धालुओं के भीड़ में ही सुरक्षा घेरे में वह संगम तट पहुंचे।
मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी तीर्थ में अक्षय कुमार ने अपनी टीम के साथ आस्था की पावन डुबकी लगाई।
संगम में डुबकियां लगाने के साथ मीडियावालों से मुखातिब होकर तपाक से बोले – ‘…यहां इतने बढ़िया इंतजाम के लिए CM Yogi आदित्यनाथ जी का धन्यवाद !’
अक्षय ने पुलिसकर्मियों को भी बोला धन्यवाद…
आज सोमवार को यानी 24 फरवरी को महाकुंभ 2025 का 43वां दिन है। दो दिन बाद महाकुंभ 2025 का समापन होने जा रहा है। ऐसे में आखिरी दो दिनों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी क्रम में फिल्मी सितारे भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं और सियासी VVIP भी लगातार पहुंच रहे हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने भी संगम के पावन त्रिवेणी तीर्थ में आस्था की डुबकी लगाई एवं पूजन किया। एक दिन पहले बीते रविवार को अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
अगले दिन आज सोमवार को श्रद्धालुओं से ठसाठस भरे संगम तट पर अचानक भीड़ को चीरते हुए भारी सुरक्षा घेरे में अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे तो उनके साथ सेल्फी लेने एवं उन्हें डुबकी लगाते हुए मोबाइल के कैमरों में कैद करने वालों को होड़ लग गई।
सफेद कुर्ता-पजामा में अक्षय कुमार ने संगम में डुबकी लगाने के बाद मीडिया से मुखातिब होने पर पुलिस वालों की ओर संकेत करते हुए उनका पूरी व्यवस्था के लिए आभार प्रकट किया।
अक्षय ने कहा कि – ‘महाकुंभ में तैनात पुलिसवालों और वहां काम करने वालों का तहेदिल से धन्यवाद!! …इन लोगों ने यहां सबका इतना ध्यान रखा है।…इनका हाथ जोड़कर बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं। …इसके बाद शानदार व्यवस्था के लिए सबको …सभी को शुक्रिया !!!’

बोले अक्षय – अब तो कुंभ में अडानी अंबानी आ रहे हैं…
अभिनेता अक्षय कुमार के संगम तट पर पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उनकी ओर बढ़ती दिखाई दी लेकिन कड़े सुरक्षा घेरे में वह इत्मीनान से संगम त्रिवेणी की जलधारा में पहुंचे। फिर आचमन किया और पूरे भक्तिभाव से त्रिवेणी में पावन डुबकियां लगाईं। फिर भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया।
संगम तट पर पूजन भी किया एवं दुग्धाभिषेक भी। इस दौरान यहां वो भक्ति में लीन दिखाई दिए। भारी भीड़ के बीच अक्षय कुमार फुल सिक्योरिटी के बीच संगम में पवित्र स्नान करके तट पर वापस लौटे।
फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए बोले – ‘बहुत मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। हम यहां के CM साहब … Yogi साहब का धन्यवाद करते हैं कि इतना अच्छा इंतजाम कर रखा है।
…मुझे याद है, जब 2019 में पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे। अब तो इस वक्त तो सब बड़े बड़े लोग आ रहे हैं। …अंबानी आ रहे हैं ….अडाणी आ रहे हैं। …बड़े बड़े एक्टर आ रहे हैं।
…तो इसे कहते हैं महाकुंभ। किस हिसाब से इंतजाम किया हुआ है!! …ये बहुत ही बहुत ही बढ़िया है!!!’

बोले थे PM Modi – महाकुंभ की हर तरफ चर्चा…ये एकता का महाकुंभ
एक दिन पहले बीते रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक कार्यक्रम के दौरान PM Modi ने महाकुंभ को लेकर अहम संबोधन दिया था।
PM Modi ने कहा था कि – ‘…आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए।
…अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। …आनेवााले सदियों तक ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ होगा। …लोग सेवा भाव से लगे हुए हैं.। आज सभी स्वच्छता के साथियों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
…एकता के इस महाकुंभ से आए हुए हर यात्री यह कह रहा है कि इस बार एकता के महाकुंभ में पुलिसकर्मियों ने जो काम किया है- एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, पूरी नम्रता के साथ। इस एकता के महाकुंभ में जिन पुलिसकर्मियों ने देश का दिल जीत लिया है, वो भी बधाई के पात्र हैं।
…आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास करता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकत इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती है।

…हिन्दू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। गुलामी का मानसिकता से ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं।
…ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं को गाली देते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से प्रगितशील हैं, उस पर ये कीचड़ उछालते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसको तोड़ना इनका एजेंडा है।
…इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है।
…हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।…हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। …हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई।’
Highlights