‘जीना यहां मरना यहां इसके सिवा अब जाना कहां, PAPPU YADAV ने कहा…

PAPPU YADAV

पूर्णिया: पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने पर PAPPU YADAV अड़े हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने नामांकन की तिथि में बदलाव की जानकारी देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीधे शब्दों में कहा कि मैंने राहुल गाँधी, प्रियंका गांधी, लालू यादव सबसे बात की और एक बार फिर सभी से आग्रह करता हूं कि वे पुनर्विचार करें। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि मैं चाहता हूं कि महागठबंधन मजबूत रहे और मैं गठबंधन की मजबूती के लिए काम करूंगा लेकिन पूर्णिया के लिए कहा कि ‘जीना यहां मरना यहां इसके सिवा अब जाना कहां’।

PAPPU YADAV अब 2 नहीं 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, राजद से की ये विनती…

पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व से मेरी बात हुई है और उन्होंने मुझे 02 अप्रैल तक इंतजार करने के लिए कहा है। अगर 02 अप्रैल तक बात नहीं बनी तो भी मैं 04 अप्रैल को अपना नामांकन करूँगा। उन्होंने कहा कि मेरा पूर्णिया की जनता से लगाव है और पूर्णिया के लोगों का मेरे से लगाव है इसलिए सवाल ही नहीं उठता है कि मैं किसी और सीट से चुनाव लड़ूं। उन्होंने कहा कि मैं कोई डगरा पर का बैगन नहीं हूं कि आज इधर कल उधर चला जाऊं।

इस दिन जमुई से बिहार में चुनावी बिगुल फूकेंगे पीएम MODI

पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने की जिद की वजह से महागठबंधन में मामला पेंचीदा होता जा रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत अन्य सभी सहयोगी दल राजद की बीमा भारती को समर्थन कर रहे हैं तो लेकिन पप्पू यादव का यह जिद महागठबंधन का खेल बिगाड़ सकता है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

PAPPU YADAV

Share with family and friends: