बड़कागांव (हजारीबाग). अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की ओर से सोमवार को बड़कागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित युवाओं से कहा कि वे रोजगार के अवसरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अदाणी के हर प्रोजेक्ट में रोजगार की संभावनाएं मौजूद हैं और स्थानीय युवाओं को इनसे जुड़कर अपने भविष्य को मजबूत करना चाहिए।
मेले में गोंदुलपारा खनन परियोजना प्रमुख पुंडरीक मिश्रा ने रैयतों को आरएनआर पॉलिसी और एलए एंड आरआर एक्ट 2013 के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) जल्द ही इलाके में स्कूल, हॉस्पिटल और स्किल ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना करेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
Adani Foundation ने किया रोजगार मेले का आयोजन :
रोजगार मेले में करीब 200 से अधिक सीवी जमा हुए, जिनकी शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया जारी है। अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के अधिकारियों ने बताया कि युवाओं को उनकी योग्यता, अनुभव और कौशल के आधार पर नौकरी के ऑफर दिए जाएंगे। रोजगार मेले के बाद भी एक सप्ताह तक सीवी ड्रॉप बॉक्स सक्रिय रहेगा, जहां इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज जमा कर सकते हैं। प्राथमिकता विस्थापित परिवारों, परियोजना प्रभावित और आसपास के ग्रामीण परिवारों को दी जाएगी। रोजगार के ये अवसर अहमदाबाद के मुंद्रा, मध्यप्रदेश के सिंगरौली, पटना, आंध्रप्रदेश और पुणे समेत अन्य जगहों के लिए है।
युवाओं के लिए जो मौके उपलब्ध हैं उनमें कंटेनर मोबिलिटी ऑपरेटर, एचएमवी ड्राइवर और सोलर ऑपरेटर के पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के साथ कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), वार्षिक मेडिकल जांच, सस्ते दर पर भोजन, आवास सुविधा तथा इंसेंटिव जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मेले में मौजूद युवाओं और ग्रामीणों को अदाणी फाउंडेशन के अन्य प्रोजेक्ट्स में चल रहे सीएसआर कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधार से जुड़े कार्य प्रमुख रहे।
ज्ञात हो कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) पिछले कई वर्षों से बड़कागांव इलाके में सीएसआर गतिविधियों को निरंतर चला रहा है। इसके तहत फ्री एम्बुलेंस सेवा, टीबी मरीजों को पोषण किट, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, शैक्षणिक सहयोग और छात्रवृत्ति योजनाएं शामिल हैं, जिनसे बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में सुरक्षा प्रमुख अमित कोले, डीजीएम राजेश वर्मा, सीएसआर विभाग के प्रभारी मोहित गुप्ता, सेवानिवृत डीएसपी जीतेन्द्र दुबे, डिप्टी मैनेजर संतोष तिवारी, एचआर लीड लक्ष्मीकांत, एडमिन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Highlights