27 संवेदनशील स्थलों को भी किया गया चिह्नित
रांची : धनतेरस और दिवाली के लिए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
इसके लिए शहर में थानों के पुलिसकर्मियों व गश्ती दल के अलावा 500 अतिरिक्त
पुलिसकर्मियों को तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं. बाजारों में सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी.
धनतेरस बाजार, विशेष तौर पर गहनों व बर्तनों की दुकान के आसपास विशेष चौकसी रहेगी.
इस संबंध में उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया है.
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी, अग्निशमन व बाइक दस्ते का गठन किया गया है.
टीम के साथ प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगे अधिकारी
रांची पुलिस ने कुछ स्थानों को संवेदनशील माना हे. ऐसे में 27 स्थान को चिह्नित किया गया है, जहां पुलिस अधिकारी टीम के साथ रहेंगे. रांची में अपराध वाले हॉटस्पॉट्स को चिह्नित किया गया है. कोतवाली, सुखदेवनगर, पंडरा ओपी, लालपुर, लोअर बाजार, सदर, बरियातू, डोरंडा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, धुर्वा व तुपुदाना ओपी इलाके में विशेष नजर रखी जायेगी.
36 बाइक दस्ता और पांच क्यूआरटी गठित
सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में 36 बाइक दस्ता भी प्रतिनियुक्त किया गया है. किसी प्रकार की सूचना के बाद यह दस्ता तुरंत स्थिति को नियंत्रित करेगा. आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के पांच प्रमुख स्थानों में पुलिस क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गई है. क्यूआरटी बूटी मोड़, अल्बर्ट एका चौक, पिस्का मोड़, बिरसा चौक, चांदनी चौक व कांके रोड में तैनात रहेगी. दिवाली को लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों व प्रमुख स्थलों में विशेष रूप से जवानों की तैनाती की गई है. सभी प्रमुख चौक-चौराहों में संबंधित थाना के पदाधिकारी के साथ बल की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस रहेंगे मौजूद
शहर के 14 स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात किये गये हैं. कई प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. कंट्रोल रूप में भी एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन रहेंगे. जरूरत पर संपर्क किया जा सकता है.
पंडालों में की गई मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
काली पूजा में शहर और जिलों के प्रमुख पूजा पंडालों में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गई है. 13 पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट रहेंगे, जबकि छह विर्सजन स्थलों पर भी उनकी प्रतिनियुक्ति की गई है.