तेज अवाज में गाना बजाने व रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

तेज अवाज में गाना बजाने व रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

रांची: रंगों के त्योहार होली के मौके पर शांति-व्यवस्था बनाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ केन्द्रीय शांति समिति की बैठक हुई।

तेज अवाज में गाना बजाने व रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
रांची: रंगों के त्योहार होली के मौके पर शांति-व्यवस्था बनाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ केन्द्रीय शांति समिति की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। गली-मुहल्लों से लेकर सोशल मीडिया पर पैनी निगाहे रहेगी। गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

शांति समिति के सदस्यों ने दो दिन शराब दुकानों बंद करने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने कहा कि होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी। अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जबरन रंग लगाने, महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई होगी। तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर गाना बजाने, तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

अधिकारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता पूरे जिले में लागू है। ऐसे में अनावश्यक भीड़ लगाने और कानून का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई होगी।

सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में होलिका दहन से पहले से होली समाप्त होने तक पूरे क्षेत्र में गश्ती करने का निर्देश दिया गया। रिम्स सदर सहित सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। ब्लड की अतिरिक्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। अग्निशमन दस्ता को भी नियंत्रण कक्ष में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

 

Share with family and friends: