पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर एडीजी कुंदन कृष्णन ने आज यानी थोड़ी देर पहले प्रेसवार्ता की। उन्होंने बिहार में क्राइम को लेकर मीडिया से कई बड़ी बात कही। एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि बिहार पुलिस में क्विक इमरजेंसी सेवा डायल 112 में की टीम बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कम पुलिस बल के कारण बिहार में कई घटनाएं हुई है। एडीजी कुंदन कृष्णन ने माना कि कम बल के कारण होली में हमला हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्विक इमरजेंसी सेवा बढ़ाने की बात कही है।
Highlights
कुंदन कृष्णन ने कहा- आज हम लोगों ने ERSS का किया है रिव्यू
डायल 112 के पर हमला मामले में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि क्विक इमजेंसी सेवा (ERSS) आज हम लोगों ने रिव्यू किया है और अब बल बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही साथ अब उसको छूट भी देने का समय आ गया है। क्योंकि जब जनता फोन करती है तो डायल 112 तुरंत घटनास्थल पर समझाने बुझाने पहुंच जाती है। फोन करने वाले गंभीरता को नहीं बताते हैं। जिसके कारण कम बल के साथ डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच जाती है। एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णा ने कहा कि रामनवमी आने वाला है, हम लोग उसकी भी तैयारी कर रहे हैं। डीजे पर रोक रहेगी, साथ ही साथ पुलिस वालों की तैनाती रहेगी।

यह भी देखें :
कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को चेताया, कहा- गोली चलाया तो बचोगे नहीं
एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने अपराधियों को चेताया है। उन्होंने कहा कि गोली चलाया तो नहीं बचोगे। पुलिस से ज्यादा गोली न असामाजिक तत्व के पास है और नहीं अपराधी के पास है। अपराधी यदि मुड़कर पुलिस को कट्टा दिखता है या गोली चलाता है तो पुलिस को छूट है कि भीड़भाड़ में संयम बरतते हुए कार्रवाई करें। एडीजी ने कहा कि पुलिस के पास काफी असले है, गोली का भी स्टॉक है, इतना किसी के पास नहीं है।
यह भी पढ़े : Holi के दौरान बिहार में 11 जगहों पर भिड़े दो समुदाय, डायल 112 की टीम को आये सवा लाख कॉल…
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट