Aditya Vision का 190वें स्टोर का हुआ उद्घाटन, रांची को मिला भरोसे का नया पता!

Aditya Vision के नये शोरूम का उद्घाटन 190वें जे.पी. कॉम्प्लेक्स, कांके रोड, प्रेमसन मोटर के पास, रांची, झारखंड में हुआ. आदित्य विजन उपभोक्ता उपकरणों के लिए बिहार का एक विश्वसनीय और अपने बेहतरीन सर्विस तथा शानदार ऑफर्स के लिए जाना हुआ नाम है. आदित्य विजन (Aditya Vision) ने अपना पहला शोरूम 1999 में पटना के तारामंडल के सामने शुरू किया, उसके बाद यह कारवां आज 2026 में अपने 190वें शोरूमों के साथ खड़ा है.

आदित्य विजन के निदेशक ‘आकर्ष सिंह‘ ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कहा, ‘हम ग्राहकों के समर्थन से स्टोर खोलने के लक्ष्य को पूरा कर पाए हैं. यह सफलता हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की निरंतर मेहनत और भरोसे का परिणाम है.’ आदित्य विजन ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध होने वाला बिहार का पहला इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन है. इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों, शुभचिंतकों, सहयोगियों तथा ग्राहकों को उनके विश्वास के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया. इस दौरान हमने अपने ग्राहकों की सुविधा का निरंतर ख्याल रखा है जिससे उन्हें उनकी खरीदारी में हम अधिक से अधिक सहूलियत दे सके.

ये है Aditya Vision का मंत्र

आदित्य विजन का मंत्र है अदा करें छोटी किस्तों में सिर्फ मूल, ब्याज जाएं बिल्कुल भूल. ‘ब्याज मुक्त फाइनेंस’ रू 36 आसान मासिक किस्तों में केवल मूल राशि का भुगतान, ‘डेबिट कार्ड द्वारा पेपरलेस फाइनेंस सुविधा’, ‘जीरो डाउन पेमेंट’ पर मनचाहे उत्पाद की खरीदारी और त्वरित डिलीवरी, ‘पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बदले सुपर एक्सचेंज ऑफर’, ‘हाथों-हाथ आसान लोन सुविधा, जिसमें प्रमुख वित्तीय संस्थान जैसे ‘एचडीएफसी, आईडीएफसी फर्स्ट, आईसीआईसीआई और बजाज फाइनेंस’ भागीदार हैं. ‘बजाज फाइनेंस के ग्राहकों के लिए एक ईएमआई आदित्य विजन द्वारा वहन की जाएगी.’ ‘रू. 7500 तक का कैशबैक’ और ’10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट’, क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर लागू. ‘स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर विशेष छूट और ऑफर्स’, ‘लैपटॉप की खरीदारी पर वायरलेस कीबोर्ड और माउस फ्री’

Dhanbad News: गांधी सेवा सदन में आयोजित हुआ जन कलेक्टिव कार्यक्रम, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

ग्राहकों के लिए विशेष सेवा और सहायता

आदित्य विजन का ‘कस्टमर हेल्पलाइन ‘आदित्य सेवा” सप्ताह के सातों दिन ग्राहकों की सहायता के लिए उपलब्ध है. साथ ही, कंपनी ‘सही उत्पाद, उचित मूल्य, आसान एक्सचेंज सुविधा और फ्री होम डिलीवरी व इंस्टॉलेशन’ की पेशकश करती है. ग्राहक सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर ‘9955555544‘ पर संपर्क कर सकते हैं.

‘खरीदें और जीतें’ मेगा पुरस्कार योजना’

आदित्य विजन की वार्षिक ‘बाय एंड विन’ योजना’ (Aditya Vision Buy & Win 2025) के अंतर्गत ग्राहकों को इस वर्ष 23 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इस योजना में ‘भाग्यशाली विजेताओं को पटना, रांची, लखनऊ और मध्य प्रदेश के इंदौर में एक-एक घर मिलेगा.’ ‘प्रथम पुरस्कार के रूप में 225 कारें और द्वितीय पुरस्कार में 1501 मोटरबाइक प्रदान की जाएगी.’ ‘हर 10,000 रुपये की खरीदारी पर एक कूपन मिलेगा, जिससे ग्राहक इस मेगा ड्रॉ में भाग ले सकते हैं.’ आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल सेक्टर में ग्राहकों को उच्च स्तरीय सेवा और बेहतरीन उत्पाद अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. अधिक जानकारी के लिए निकटतम ‘आदित्य विजन शोरूम’ पर संपर्क करें.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img