सासाराम : रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश एडीएम चन्द्रशेखर प्रसाद ने चापाकल मरम्मत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएम चन्द्रशेखर प्रसाद ने बताया कि रोहतास जिले के 19 प्रखंडों के 229 पंचायतों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित को लेकर चापाकल मरम्मत रथ को रवाना किया गया।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सासाराम के द्वारा पेय जलापूर्ति को सुचारू रूप से बहाल रखने हेतु गठित चलंत चापाकल मरम्मति दल को समाहरणालय सासाराम कैम्पस से हरी झंडी दिखा कर विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। मरम्मति दल द्वारा सभी प्रखंडों में चापाकलों का मरम्मति कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जाएगा। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम अन्तर्गत चापाकल मरम्मति हेतू प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन हेतु नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है।
सलाउद्दीन की रिपोर्ट