कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एडीएम ने किया शहर का भ्रमण

जमशेदपुरः जिला प्रसाशन कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु सतर्क नजर आ रही है. जहां जिले के एडीएम नंद किशोर लाल दल बल के साथ शहर के सड़कों पर निकले और नियमों के उल्लंघन करने वालों को फटकार लगाते नजर आए. सबसे पहले इन्होंने बिस्टुपुर बाजार इलाके का भ्रमण किया. साथ ही स्थाई दुकानदारों को भीड़ नहीं लगाने, मास्क का इस्तेमाल करने और सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बाजार इलाके में बिना मास्क के घूमने वालों को फटकार लगाई. उन्होंने बिना मास्क के पाए जाने पर फाइन और नियमों के तहत करवाई करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने विष्णुपुर क्षेत्र के कमानी सेंटर मेन रोड के कई इलाकों में साथी ठेले और खोमचों वालों को भी भीड़ नहीं लगवाने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि आम जनता ही संक्रमण के चेन को तोड़ सकती है और इस कारण जनता को इसपर सहयोग करना चाहिए.

वहीं सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मोनिका ने बताया कि जिस तरह से कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. अगर हम चाहते हैं कि हम खुद परेशानी से बचें तो हम लोगों को चाहिए कि हम सतर्क रहें. लोगों को चाहिए कि भीड़ भाड़ में ना जाएं वहीं अपने प्रतिष्ठानों में भी भीड़ भाड़ ना होने दें. मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करें.

रिपोर्ट- लाला जवीन

कोराना संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को खोले जाने के पहले सभी पहलूओं पर होगा विचार-डॉ0 रामेश्वर उरांव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 15 =