हजारीबाग: रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हजारीबाग पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार ओपी अंतर्गत आने वाले 6 अखाड़ों के साथ बड़ा बाजार ओपी पुलिस ने बैठक की। इस बैठक का नेतृत्व ओपी प्रभारी बिट्टू रजक कर रहे थे।
ओपी पुलिस ने दो जगह बैठक की। इसमें एक ग्वाल टोली चौक स्थित मंदिर के पास चार अखाड़े को मिलाकर उनके साथ बैठक की, फिर बाबा पथ में दो अखाड़े के साथ बैठक की।
बैठक में रामनवमी के साथ-साथ मंगल जुलूस को भी शांतिपूर्ण निकालने पर चर्चा हुई। पुलिस ने कहा कि चलंत डीजे से परहेज करें क्योंकि उपायुक्त का सख्त निर्देश है कि डीजे नहीं बजेगा।
निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर पैनी नजर होगी। अखाड़े दारों की यह भी जिम्मेदारी है कि आप अपने कार्यक्रम में असामाजिक तत्वों को जगह ना दें या फिर उनके गतिविधियों पर नजर रखें। कोई उत्पन्न करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।