28.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

अधिवक्ता राजीव कुमार से होगी पूछताछ, ईडी को मिली है 8 दिन की रिमांड

कोलकाता में पूरी हो चुकी है कोर्ट संबंधित कार्रवाई

रांची : कोलकाता में 50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार से आज से रांची में पूछताछ की तैयारी है.

रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत से आठ दिनों की रिमांड मिलने के बाद गुरुवार को ही ईडी की टीम कोलकाता

रवाना हो गई थी ताकि वहां कोर्ट में सभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा सके.

अधिवक्ता राजीव कुमार को 50 लाख लेते हुए बंगाल पुलिस ने किया था गिरफ्तार

सूचना है कि कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब उन्हें केवल रांची लाया जाना है,

ताकि उनसे ईडी की टीम पूछताछ कर सके. अधिवक्ता राजीव कुमार के विरुद्ध कोलकाता

के हेयर स्ट्रीट थाने में 31 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोप है कि उन्हें एक केस

को मैनेज करने के नाम पर व्यवसायी अमित अग्रवाल से 50 लाख रुपए लेते हुए बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसके बाद से ही वे बंगाल पुलिस की हिरासत में हैं और वहां अलीपुर जेल में बंद हैं.

अधिवक्ता राजीव कुमार के विरुद्ध ईसीआईआर दायर

ईडी ने गत 10 अगस्त को इस पूरे प्रकरण में अधिवक्ता राजीव कुमार के विरुद्ध प्रवर्तन मामले में

सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर की थी.

इसके बाद कोर्ट से आग्रह किया था कि राजीव कुमार को उपस्थित कराया जाय.

ईडी की विशेष अदालत के आदेश पर ही अलीपुर जेल से गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव कुमार को

उपस्थित कराया गया था, जिसके बाद विशेष अदालत ने पूछताछ के लिए ईडी को आठ दिनों की रिमांड दी थी.

व्यवसायी अमित अग्रवाल से भी ईडी कर सकती है पूछताछ

अधिवक्ता राजीव कुमार के सहारे अब व्यवसायी अमित अग्रवाल पर भी ईडी का घेरा कसेगा.

अवैध खनन, मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही ईडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)

के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से भी पूछताछ की थी.

रवि केजरीवाल ने भी अमित अग्रवाल के बारे में ईडी को बहुत जानकारियां दी थीं.

कई कंपनियां अमित अग्रवाल से संबंधित

रवि केजरीवाल ने कुछ मुखौटा कंपनियों के बारे में भी जानकारी दी थी और बताया था कि कई कंपनियां अमित अग्रवाल से संबंधित हैं.

आरोप है कि उन मुखौटा कंपनियों के माध्यम से अमित अग्रवाल राज्य के बड़े राजनेताओं व नौकरशाहों के काले धन को सफेद करता था.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles