पारस अस्पताल में अधिवक्ताओं ने किया जमकर हंगामा, सड़क हादसे में घायल हाईकोर्ट के अधिवक्ता के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

रांचीः सड़क हादसे में घायल हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में पारस अस्पताल में अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया. नाराज अधिवक्ताओं ने रिसेप्शन में तोड़ फोड़ भी कर डाली. अधिवक्ताओं ने बताया कि 26 अगस्त को अधिवक्ता सड़क हादसे में घायल हो गए थे. जब उन्हें पारस अस्पताल लाया गया तो अस्पताल प्रबंधन ने पैसे जमा करने की मांग की. पैसे आधे घंटे लेट से जमा किया गया. तब तक मरीज की हालत और खराब हो गई.

इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

वहीं रविवार(27 अगस्त) को अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा की मौत हो गई. लेकिन जब अधिवक्ताओं ने हंगामा किया तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अभी मरीज की धड़कन चल रही है. अधिवक्ताओं का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि सड़क हादसे में घायलों का इलाज पहले हो. बाद में पैसे की डिमांड करे. इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन मनोज सिन्हा के इलाज में देरी की गई.

रिपोर्टः मुरशीद

Share with family and friends: