11 साल बाद हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गया : जिला पुलिस ने 11 वर्षों से फरार चल रहे हत्या के आरोपी पुटुस दास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के टकरा गांव से की है। इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल लंबित मामले में प्रगति की है, बल्कि मृतक के परिजनों के बीच भी अब न्याय की उम्मीद जागी है। 11 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि एसडीपीओ एसके चंचल ने की है।

दरअसल, यह मामला नौ अप्रैल 2013 का है। महिला ने कोंच थाने में लिखित शिकायत दी थी कि उसका पति बकाया पैसे लेने के लिए पुटुस दास के पास गए थे। इसी दौरान पुटुस दास ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनके पति पर हमला किया। उन्हें बेरहमी से पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना के संबंध में कोंच थाना में केस संख्या 106/13 के तहत धारा 147, 341, 323, 504, 307 और 302 भादवि में मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी पुटुस दास फरार था जबकि अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है।

यह भी देखें :

एसडीपीओ ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। नौ फरवरी को कोंच थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि हत्या के मुख्य आरोपी पुटुस दास अपने गांव में मौजूद है। सूचना पाकर विशेष टीम औरंगाबाद जिले के टकरा गांव पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम पुटुस दास, पिता करीमन दास, निवासी टकरा, थाना गोह, जिला औरंगाबाद बताया। एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी अभियान जारी है। गया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा है।

यह भी पढ़े : सरस्वती पूजा के मौके पर अवैध शस्त्र का प्रदर्शन, DJ के धुन पर हथियार लेकर झूमे युवा, Video Viral

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img