Saturday, July 26, 2025

Related Posts

शादी के 3 महीने बाद लुटेरी दुल्हन प्रेमी संग फरार, पति को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटी नगदी और जेवरात

Desk. झांसी के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की ये सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां तीन महीने पहले एक युवक की शादी हुई थी। शादी के मात्र तीन महीने बाद 1 जून को युवती ने पहले अपने पति और जेठ को नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर में रखे लगभग 50 हजार रुपये नकद और कीमती सोने-चांदी के जेवरात लेकर वह प्रेमी के साथ फरार हो गई।

पुलिस ने किया खुलासा

पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज गुमशुदगी और फिर चोरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो लोकेशन ट्रेसिंग के जरिए दोनों की सूरत में मौजूदगी का पता चला। झांसी पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी किया गया जेवर और 3230 रुपये नकद भी बरामद किए।

शादी से पहले प्रेम प्रसंग

जांच में यह भी सामने आया है दोनों पहले से ही प्रेम-प्रसंग में थे और दोनों अमरौख गांव के ही रहने वाले हैं। शादी एक पारिवारिक समझौते के तहत हुई थी, लेकिन युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने वैवाहिक रिश्ते को धोखे में डालते हुए योजना के तहत लूट को अंजाम दिया।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe