महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद आज अनधिकृत 15 टेंटों में लगी आग बुझाई गई, किसी के भी न झुलसने का दावा

प्रयागराज : महाकुंभ में भगदड़ हादसे के बाद आज अनधिकृत 15 टेंटों में लगी बुझाई गई, किसी के भी न झुलसने का दावा। महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या को हुए भगदड़ वाले हादसे के बाद गुरूवार को अचानक टेंटों में दोपहर के समय भीषण आग लगने से अफरातफरी की स्थिति बनी थी।

करीब घंटे भर के प्रयास में दमकलकर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। कोई भी इस अग्निकांड में हताहत नहीं हुआ है। मेला प्रबंधन और दमकल अधिकारियों का दावा है कि गुरूवार दोपहर को हुए अग्निकांड में कोई भी नहीं झुलसा है।

पूरे मामले में एक रोचक जानकारी यह सामने आई है, गुरूवार दोपहर महाकुंभ में जो आग लगने की घटना हुई, वह मेला क्षेत्र में अनधिकृत तौर पर बने टेंटों में लगने से हुई। इसके बाद पूरा मेला प्रशासन सख्ती के मूड में आगे की कार्रवाई करते हुए लोगों को वहां से हटाने में जुटा है।

महाकुंभ में आज लगी आग पर यह बोले अधिकारी…

गुरूवार दोपहर महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के बाद मेला प्रबंधन एवं दमकल विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर मीडिया से भी मुखातिब हुए।

यूपी अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा, ‘हमें आज छतनाग घाट पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत 15 टेंट्स में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।’ मौके पर मौजूद एसडीएम के अनुसार, ‘यह अनधिकृत तम्बू था जो यहां लगाया गया था। यहां स्थिति नियंत्रण में है’। 

महाकुंभ में गुरूवार को लगी आग पर काबू पाने के बाद मीडिया से मुखातिब दमकल अधिकारी।
महाकुंभ में गुरूवार को लगी आग पर काबू पाने के बाद मीडिया से मुखातिब दमकल अधिकारी।

दावा किया जा रहा है कि गुरूवार को लगी आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन मौके पर दमकलकर्मी आग को पूरी तरह बुझाने की तसल्ली होने तक के लिए अपने काम में जुटे हुए हैं। गुरूवार दोपहर अचानक से फिर भीषण आग लगने की घटना से शासन – प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इसआग लगने नके कारणों का पता नहीं चल सका है।

महाकुंभ के सेक्टर-22 के टेंटों में आज लगी थी आग…

इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बनाए गए टेंटों में लगी। बता दें कि महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर-22 एरिया झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में है। गुरुवार को यहीं पर अचानक से कई टेंट जलने लगे। यह देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से जान बचाने को बाहर की ओर लपके और भागने लगे।

महाकुंभ में भगदड़ के बाद फिर अग्निकांड
महाकुंभ में भगदड़ के बाद फिर अग्निकांड

तुरंत इस अग्निकांड की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही पलक झपकने की मुद्रा में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि गुरूवार की दोपहकर अचानक लगे इस भीषण आग से कई टेंट जलकर राख हो गए।

गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। गुरूवार की दोपहर महाकुंभ के सेक्टर 22 छतनाग झूंसी में बने टेंट सिटी में भीषण आग लग गई। समाचार लिखे जाने तक इसआग लगने नके कारणों का पता नहीं चल सका है। मेला अधिकारियों एवं प्रशासन ने दावा किया है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है और स्थिति सामान्य है। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं।

महाकुंभ में गुरूवार को फिर हुए भीषण अग्निकांड की तस्वीर।
महाकुंभ में गुरूवार को फिर हुए भीषण अग्निकांड की तस्वीर।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में बीते 19 जनवरी को भी लगी थी भीषण आग…

इससे पहले बीते 19 जनवरी को भी महाकुंभ के मेला क्षेत्र में भीषण अग्निकांड की घटना हुई थी। तब मेला क्षेत्र के  सेक्टर-19 में बनाए गए गीता प्रेस और वाराणसी के स्ंन्यास आश्रम के शिविर वाले पंडालों में आग लग गई थी। उस समय भी लगी आग से कई टेंट जल कर राख हो गए थे। तब रसोई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए थे।

महाकुंभ में गुरूवार को फिर हुए भीषण अग्निकांड की तस्वीर।
महाकुंभ में गुरूवार को फिर हुए भीषण अग्निकांड की तस्वीर।

उससेआसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था। पिछली बार हुए अग्निकांड के दौरान खुद CM Yogi आदित्यनाथ मेला क्षेत्र में मौजूद थे। उन्होंने तुरंत मौके पर राहत और बचाव कार्य की खुद ही मानीटरिंग की थी।

उसके बाद बीते मौनी अमावस्या सनान के दिन भी आग लगने की एक घटना हुई थी। तब भगदड़ के बाद जब महाकुंभ मेला क्षेत्र से एक एंबुलेंस किसी घायल श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जा रही थी, तभी उसमें आग लग गई थी।  तब अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ उठने लगा और उसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया था। आग लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत एक्टिव हो गए और आग बुझा लिया था।

Related Articles

Video thumbnail
रांची में 'संविधान बचाओ', 25 साल में पहली बार! झारखंड में खड़गे की एंट्री,क्या बदलेगा सियासी समीकरण?
07:39
Video thumbnail
झारखंड में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी, ग्रामीण और शहरी इलाकों में बढ़े दाम |Jharkhand Electricity
01:37
Video thumbnail
कैबिनेट की बैठक में जनगणना के निर्णय पर JMM ने क्या कहा? सरकार को क्यों कहा कि सरना कोड…
04:57
Video thumbnail
ICSE 10वीं का रिजल्ट जारी, मैकेनिक का बेटा रैयान परवेज बने जिला टॉपर | Exam Result | Lohardaga
01:29
Video thumbnail
CM हेमंत सोरेन घूमने गए या निवेश लाने? हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पर BJP का तीखा वार
04:37
Video thumbnail
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म, मोदी सरकार ने लिए जाति जनगणना समेत कई बड़े फैसले | 22Scope
09:18
Video thumbnail
शिक्षा में नैतिक मूल्यबोध को लेकर श्री श्री यूनिवर्सिटी की प्रेस वार्ता, कहा- हमारी यूनिवर्सिटी...
01:41
Video thumbnail
IIBM परिसर में एग्जीबिशन का आयोजन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर दी गई जानकारी | News 22Scope |
03:44
Video thumbnail
ICSE ISC 12वीं में 98.75% लाकर रचा इतिहास, अनुष्का सिंह बनीं झारखंड की शान, बिना ट्यूशन किया कमाल
04:29
Video thumbnail
Dhanbad पुलिस लाईन में धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती,समारोह में शामिल हुए SDM और सिटी SP | 22Scope
01:08
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
460,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -