एस के राजीव
सीतामढ़ी : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एकदिवसीय दौरे पर बिहार आए हैं। जहां वे मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचे और मां सीता को प्रणाम कर उस कुंड की आरति भी की जहां से मां सीता धरती का सीना चिर अवतरित हुई थी। राजनाथ ने पार्टी लाइन पर आम लोगों के साथ बैठक भी की और बैठक में सीतामढी में कमल फूल खिलने की बातें कही।
दरअसल, सीतामढ़ी की लोकसभा सीट फिलहाल जदयू के खाते में है और यहां से जदयू कोटे से सुनील कुमार पिंटू सांसद भी है। कुछ दिन पहले पटना से लेकर दिल्ली तक की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने विधान परिषद के सभापति और सीतामढ़ी के लोकल रसूखदार व्यक्ति देवेश चंद्र ठाकुर को सासंद चुनाव की तैयारी करने को कहा था। उसके बाद से उस क्षेत्र से देवेश चंद्र चुनाव की तैयारी शुरु हो गई थी। लेकिन आज राजनाथ के बयान के बाद एक बार फिर से सीतामढ़ी की सीट फंसती दिख रही है।


