‘आखिर राजद को जनता ने सबसे बड़ी पार्टी क्यों बनाया’

पश्चिम चंपारण : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब थक चुके हैं और काफी बूढ़े हो गए हैं। उनसे सरकार नहीं चल रही है और अनाप शनाप बोल दे रहे हैं। वे सत्ता में बने रहने के लिए तीन साल में तीन बार पलटी मार चुके हैं। वे कब किधर और किस समय पलटी मार देंगे, यह कहना मुश्किल है। उक्त बातें बुधवार को लौरिया के स्टेडियम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अपने जन विश्वास यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा कब पलटी मार देंगे, यह कहा नहीं जा सकता है। उन्हें सिंहासन से बहुत प्यार है। प्रतिपक्ष नेता ने जनता से सीधे सवाल करते हुए कहा कि जब मैं 2020 के विधानसभा चुनाव में आपसे वादा किया था कि यदि मेरी सरकार बनी तो सबसे पहले मैं सत्ता संभालते ही 10 लाख सरकारी नौकरियां अपनी कलम से दूंगा, दुर्भाग्यवश सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सत्ता से दूर हो गए।

इधर, चाचा ने मेरी मां से माफी मांगते हुए कहा कि आप मेरे साथ आ जाइए, भाजपा वाले मेरी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं। जब मै उपमुख्यंत्री बना तो मात्र 17 माह में पांच लाख नौकरियां दी, यदि एक साल और रहता तो पांच लाख और नौकरियां दे देता। उन्होंने सीएम के बारे में कहा कि नीतीश चाचा डर गए हैं। वे विधानसभा भंग कराना चाहते हैं और लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा का चुनाव कराने की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

तेजस्वी ने कहा कि राजद केवल माई की ही पार्टी नहीं है, बल्कि माई बाप की पार्टी है मतलब बी से बहुजन ए से अगड़ी एवं आधी आबादी पी से अत्यंत गरीब। उन्होंने कहा कि मेरे ही कार्यकाल में किसानों के गन्ना के मूल्य में 20 रुपया प्रति क्विंटल के दर से रुपया बढ़ाया गया है, जिससे 24 सौ करोड़ रुपए का फायदा किसानों को हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि मोदी जी ने 10 वर्षों में पश्चिमी चंपारण में कोई कारखाना स्थापित किया है ।यहां से लगातार भाजपा को आप लोग जीताते आये है एक भी कारखाना लगा हे या चंपारण का सर्वांगीण विकास हुआ है क्या।या यहां के लोगों के लिए रोजगार का कोई अवसर पैदा किया है।

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आप सब नया बिहार बनाने में राजद को मजबूत बनावें और हम विश्वास दिलाते हैं कि आपकी आकांक्षाओं पर निश्चित तौर पर खरा उतरूंगा। वहीं राजद के विधानसभा प्रत्याशी रहे शंभू तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष को शॉल ओढ़ाकर आगवानी की और सभी नेताओं और जनता का धन्यवाद के साथ स्वागत किया।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, शक्ति यादव, आलोक मेहता, एमएलसी सौरभ कुमार, राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह, विधायक मदन मोहन तिवारी, अनिता भारती, नीलम देवी, प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, जिला पार्षद मैनेजर यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय पाठक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन ने की जबकि संचालन प्रवक्ता प्रभु यादव ने की।

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img