मोतिहारी : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र के बाद पूर्वी चंपारण के राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राजेंद्र राम का भी एक गाली वाला ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसको लेकर विपक्ष लगातार राजद पर हमलावर है। वहीं पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने वायरल ऑडियो को लेकर कहा कि यह हमारे संबंधी है। संबंधी होने के नाते हम लोगों के बीच में गाली-गलौज जैसी बातें होते रहती है। लेकिन एक राजनीतिक साजिश के तहत ऑडियो को वायरल कर मुझको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
राजेंद्र राम ने कहा- संजय राम मेरे संबंधी है, जान बुझकर फंसाने की हो रही है कोशिश
राजेंद्र राम ने कहा कि संजय राम ने खुद स्वीकार कर लिया है। पांच साल पुराना ऑडियो है। जिसमें मेरे और संजय राम के बीच वार्ता हो रही है। वह हमारे संबंधी के साथ-साथ राजनीति में मेरे साथ काम भी करते थे। लेकिन आजकल की राजनीति में इस तरह के ऑडियो वायरल करने और छवि को धूमिल करने की साजिश लगातार चल रही है। क्षेत्र की जनता मेरे बारे में जानती है। मेरे व्यवहार के बारे में जानती है।
इसलिए एक राजनीतिक पर्याय के तहत मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। खुद संजय राम ने स्वीकार किया है यह ऑडियो काफी पुराना है राजेंद्र राम मेरे संबंधी हैं। इस मामले को बेवजह तूल देने की आवश्यकता नहीं है। वायरल ऑडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।
यह भी पढ़े : भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी खुलेआम धमकी, कहा- नहीं जानते… जूते से मारेंगे…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights