कोरोना के बाद IIT-ISM में देश-विदेश से छात्रों की वापसी शुरू, गुलजार हुआ कैंपस

धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के बाद IIT-ISM में देश-विदेश से छात्रों की वापसी शुरू हो गई है। छात्रों के आने से कैंपस गुलजार हो गया है। कोरोना काल में शिक्षण संस्थानों के बंद रहने से धनबाद IIT-ISM के छात्र अपने घर को लौट गए थे। लेकिन अब कोरोना का प्रभाव कम होते ही शिक्षण संस्थान को पुनः खोलने के आदेश के बाद IIT-ISM में देशभर के छात्र अपने-अपने हॉस्टल लौट रहे हैं।

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कल रात से छात्रों की वापसी शुरू हो गया है। बुधवार की दोपहर तक 373 छात्र कैंपस में वापस लौट चुके हैं। वापस आने वाले छात्रों के स्वास्थ्य की दो स्तरीय जांच की जा रही है। जिसमें उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक है। दूसरा उन्हें एक सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा, जिसमें वह स्पष्ट करेंगे कि वह स्वस्थ हैं। इस प्रक्रिया के बाद उन्हें हॉस्टल में जाने से पहले संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ्य जांच करानी होगी। उसके बाद ही उन्हें होस्टल में कमरा आवंटित किया जाएगा।

बाहर से आने वाले सभी छात्रों को 7 दिन के लिए उनके कमरे में क्वॉरेंटाइन होना आवश्यक है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है कि वह इतने लंबे अरसे के बाद वापस अपने शिक्षण संस्थान को लौटे हैं।

छात्र-छात्राओं में शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि अफगानी छात्र भी यहां पर अध्यनरत हैं। जल्द ही उनकी भी वापसी हो सकती है।

रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − fifteen =