हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा के बाद 7 मई को पहली कैबिनेट बैठक, मइया सम्मान योजना और निवेश पर आ सकते हैं बड़े फैसले

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हालिया विदेश दौरे के बाद झारखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 7 मई को होने जा रही है। इस बैठक को राज्य के विकास की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बैठक में निवेश को बढ़ावा देने के साथ-साथ मइया सम्मान योजना और राज्य के खेल, शिक्षा व आधारभूत संरचना से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री सोरेन अपने विदेशी दौरे के दौरान विभिन्न देशों में निवेशकों से मिले और झारखंड में निवेश का न्योता दिया। अब माना जा रहा है कि कैबिनेट में उन निवेश प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि राज्य में औद्योगिक विकास को गति दी जा सके। इसके साथ ही खेल के क्षेत्र में भी बड़े निर्णयों की उम्मीद की जा रही है। झारखंड के खिलाड़ियों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत उपस्थिति को देखते हुए राज्य में खेल यूनिवर्सिटी खोलने पर विचार किया जा सकता है।

बैठक में सरकार की महत्वाकांक्षी मइया सम्मान योजना को लेकर भी बड़े ऐलान की संभावना है। जानकारी के अनुसार योजना की आगामी किस्त जारी करने और इसके भविष्य के क्रियान्वयन को लेकर रणनीतिक निर्णय लिए जा सकते हैं। इस योजना को हेमंत सोरेन सरकार की सामाजिक न्याय नीति का आधार स्तंभ माना जाता है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ अहम फैसले संभावित हैं। राज्य के कई स्कूलों में भवन निर्माण की आवश्यकता और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कैबिनेट में विशेष प्रस्ताव रखे जा सकते हैं।

इसके अलावा उत्पाद नीति में संशोधन और खुदरा व्यापारियों के लिए राहत संबंधी निर्णय भी एजेंडे में शामिल बताए जा रहे हैं।

7 मई की यह बैठक राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित हो सकती है। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार किन-किन प्रस्तावों को हरी झंडी देती है।