Ramgarh CBI Raid : सीबीआई के द्वारा रोड सेल में भ्रष्टाचार मामले को लेकर गिद्दी ‘सी’ व रेलीगढ़ा कोलयरी में एक साथ कार्यालय और कांटा घर में 26 फरवरी हुई, दूसरी बार गिद्दी ‘ए’ कोलियरी में 6 मार्च को छापामारी अभियान चला. इसके करीब 13 दिनों के पश्चात सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र में हलचल फिर से है.
Highlights
Ranchi Firing : कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर फायरिंग मामले में 6 धराए, ये निकला मास्टरमाइंड…

Ramgarh CBI Raid : दो अधिकारियों के तबादले से मचा हड़कंप
ट्रांसफर पत्रांक जीएम(ए)/पीडी/टी/ई/2025/3439 हुए गिद्दी ‘ए’ कोलयरी के सुरक्षा अधिकारी सह डिस्पैच ऑफिसर अयोध्या करमाली व गिद्दी सी कोलियरी सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार का आनन फानन में भीटीसी अरगड्डा क्षेत्र सिरका में एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर तबादला कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-Dhanbad : दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, हो गई फरार, फिर प्रेमी ने पति पर कर दिया चाकू से वार…
प्रबंधन सूत्रों की माने तो एरिया ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर अयोध्या करमाली अरगड्डा क्षेत्र वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर(भीटीसी) में योगदान भी दे दिया है. दूसरे सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने खबर भेजे जाने तक योगदान नहीं दिया था.
ये भी पढ़ें- Dhanbad : इस विवाद में भिड़ गए दो पक्ष कि चल गया लाठी-डंडा, दो हो गए गंभीर…
सीबीआई का जांच का दायरा और बढ़ सकता है
सूत्र बताते हैं कि सीबीआई के द्वारा गिद्दी सी, गिद्दी ‘ए’ सुरक्षा अधिकारियों, कांटा बाबुओं, कर्मचारियो रोड सेल से जुड़े लोगों के मोबाइल समेत कई रोड सेल से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जांच पड़ताल के बाद भ्रष्टाचार के कई सुराग हाथ लगे थे. जिस पर सीबीआई के अनुसंधान लगातार जारी है. आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ सकता है. जबकि इसके घेरे में आने वाले और भी अधिकारियों, कर्मचारियों के ऊपर स्थानांतरण की तलवार लटक सकती है.
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : एक ही एटीएम पर तीसरी बार चोरी की वारदात, एटीएम काटकर लाखों उड़ा ले गए चोर…
बताया जाता है कि सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र प्रबंधन ने कारवाई करते हुए सीबीआई सुरक्षा जांच के दायरे में आने के बाद साइलेंट पद पर दोनो गिद्दी के सुरक्षा अधिकारियों को भेज दिया है. इसकी चर्चा सभी ओर हो रही है। पहले से ही क्यास लगाए जा रहे थे कि सीबीआई छापामारी के पश्चात व होली बीतते ही प्रबंधन कुछ एक्शन लेने वाला है।
रविकांत की रिपोर्ट–