Patna– शराबबंदी पर रार, बिहार में शराबबंदी पर रार छिड़ा है, कभी विपक्ष तो कभी खुद सत्ता पक्ष से जारी
शराबबंदी पर सवाल उठाया जा रहा है. अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा था कि पउवा
पीने वालों को घर पकड़ करने की जरुरत नहीं है. ठीक उसके बाद जनता दल संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा
ने यह कहते हुए सवाल उठाया था कि सिर्फ प्रशासन के भरोसो शराबबंदी को लागू नहीं किया जा सकता,
इसके लिए जनान्दोलन की जरुरत है.
शराबबंदी पर रार,पीने वालों पर नहीं, पउवा बेचने वालों पर हो कार्रवाई
अब कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी बिहार में जारी शराबबंदी पर प्रश्न उठाया है,
उनका कहना है कि बगैर अधिकारियों के सहयोग से शराब की बिक्री नहीं की जा रही है,
साफ तौर पर अवैध शराब की बिक्री में शामिल अधिकारियों पर थी.
उनका कहना था कि शराब तस्करों पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी तो अधिकारियों की है,
लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई तो छोटे मोटे किरदार के खिलाफ की जा रही है,
बड़े तस्करों पर कोई भी हाथ डालने को तैयार नहीं है.
जबकि जीतन राम मांझी के द्वारा पउवा पीने वालों पर कार्रवाई नहीं करने के सवाल पर
उन्होंने कहा कि पीने वालों की कोई गलती है,
गलती तो उनकी हो जो इसकी बिक्री कर रहे हैं.
Highlights