Hazaribagh : अमन के गिरफ्तारी के बाद परिवार से मिलने पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल और मनीष कश्यप…

Hazaribagh

Hazaribagh : हजारीबाग के हिंदू प्रचारक इंजीनियर अमन कुमार को महूदी के रामनवमी जुलुस निकालने को लेकर हुए प्रशासन के साथ झड़प के केस में जेल भेज दिया गया। जिसके बाद आज हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल उनके घर पहुंचे तथा उनके परिवार वालों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें- हजारीबाग पहुंची NEET Paper Leak मामले की जांच की आंच, EOU की टीम…

इस दौरान उनके साथ बिहार भाजपा के नेता मनीष कश्यप भी मौजूद रहे। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की अमन एक हिंदू प्रचारक है ना की एक अपराधी क्युकी उसे एक अपराधी की तरह बिहार की राजधानी पटना से जा कर हजारीबाग पुलिस गिरफ्तार करती है जो को एकदम समझ से परे है।

Hazaribagh :  तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है-मनीष जायसवाल

उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है। वही मनीष कश्यप ने भी कहा की अमन कुमार निर्दोष है तथा उसे पर साजिश के तहत फैब्रिकेटेड केश करके फसाया गया है हम लोग उसी को बचाने के लिए हजारीबाग पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih : युवक की बेरहमी से हत्या के बाद मची सनसनी…

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जैसा कि सांसद महोदय ने बताया है कि जुलुस शांतिपूर्वक वहां से गुजर रही थी इस दौरान यह सब कुछ होता है तो कहीं ना कहीं सभी कुछ संदेहसपद है तथा अमन हिंदू हित की बात करता है इसलिए उसे आज फंसाया गया है। Hazaribagh : Hazaribagh : Hazaribagh : 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: