Giridih : गिरिडीह में बीते शुक्रवार को टोल कर्मियों द्वारा जिले के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ मारपीट का मामला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामले को लेकर इस घटना की निंदा करते हुए गिरिडीह प्रेस क्लब की एक बैठक आज परिसदन भवन सभागार में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : गृहमंत्री का बयान देश का ध्यान भटकाने का काम-जीए मीर
Giridih : मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
बैठक के दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से पूरे मामले की जानकारी लिया गया, साथ ही अब तक के हुए कार्रवाई से भी सभी अवगत हुए। इसके साथ ही मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने एवं संवेदक सहित अन्य शामिल लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत सिंह, आलोक रंजन, अरविंद अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, अभिषेक सहाय समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने गिरिडीह समाहरणालय पहुंचकर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात किया। इसके साथ उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए हाइकोर्ट के आदेश की अवेहलना कर टोल टैक्स वसूल रहे लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अपील की।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Accident : कंटेनर के नीचे आया बाइक सवार, दो महिला समेत 3 गंभीर…
टोल टैक्स की वसूली के दौरान हुई थी घटना
ज्ञात हो कि गिरिडीह मोंगिया स्टील द्वारा हाइकोर्ट में नगर निगम क्षेत्र टोल वसूली को रोकने की अपील की गई थी। जिसके बाद हाइकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद गिरिडीह में टोल टैक्स की वसूली की जा रही थी। इसी को लेकर ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा खबर बनाने अजीडीह स्थित टोल केंद्र पहुंचे थे, जहां टोलकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—