रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में ईडी की कार्रवाई में कथित रूप से सुस्ती आ गई है। इसको लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या चुनावी राज्यों में ही ईडी की कार्रवाई तेज होती है? इसको लेकर इंडिया ब्लॉक की कांग्रेस समेत गठबंधन के कई दल भाजपा के इशारे पर एजेंसी की कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं।
Highlights
ईडी को लेकर भाजपा का जवाब
इसको लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने कहा कि एजेंसी अपना काम निरंतर कर रही है। बड़े चेहरों पर पहले कार्रवाई की गई है। जहां भी भ्रष्टाचार या घोटाला का मामला आता है तो उसमें कार्रवाई की जाती है। बिल्कुल शांत पड़ गई है, यह कहना उचित नहीं होगा। हाल में ही प्रमोद सिंह सिंडिकेट पर कार्रवाई हुई। बहुत सारे मामले आए, जिसमें एजेंसी की कार्रवाई हुई है। हां यह बात भी सही है कि राज्य सरकार में भ्रष्टाचार हो ही रहा है। इसको एजेंसी देख रही है। कार्रवाई की जरूरत पड़ेगी तो कार्रवाई होगी।
भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार
वहीं भाजपा के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि चुनावी राज्यों में भाजपा को मदद पहुंचाने के लिए ईडी काम करती है। जिस राज्य में चुनाव है, वहां भाजपा के इशारे पर कार्रवाई की जाती है। देखिए, झारखंड में ही विधानसभा चुनाव था तो कितनी कार्रवाई हुई। अब यहां चुनाव खत्म हो गया है तो ईडी अब बिहार चली गई है। बिहार में कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि ईडी, भाजपा के इशारे पर चलती है।