रांची. कल यानी 1 अप्रैल से कई सारी चीजों में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसका असर आम जन जीवन पर भी पड़ सकता है। दरअसल, कल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो रहा है और इसको लेकर किए गए बदलाव कल से लागू हो जाएगा।
Highlights
कल से कई चीजों में दिखेगा बदलाव
इसको लेकर झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परेश गट्टाणी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो टैक्स स्लैब बढ़ाया है, कल से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष में लागू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेशों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की फीस में ट्रांजैक्शन को लेकर रियायत मिलेगी। पहले 5 लाख तक ही विदेशों में बढ़ने वाले छात्र को भेजा जा सकता था, जबकि अब 10 लाख तक कर दिया गया है।
नई शराब नीति होगी लागू
वहीं यूपीआई यूज करने वाले लोग होशियार हो जाएं, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अब वही यूपीआई चलेगा, जिसका नंबर बैंक खाता में दर्ज हो और बैंक खाता आधार और पैन से लिंक हो। वहीं झारखंड के परिप्रेक्ष्य में बात करें तो राज्य में नई शराब नीति वित्तीय वर्ष में लागू की जाएगी।