कोरोना से 6 लोगों की मौत के बाद एक्शन में प्रशासन, बाजारों में दिखाई सख्ती

जमशेदपुरः सोमवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. सरकार और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से शहर की सड़कों पर सख्ती दिखाई और बाजार में भीड़- भाड़ इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बेतरतीब खड़ी गाड़ियों के हवा भी निकाले गये और गाड़ी मालिकों को फटकार भी लगाई गई.

मंगला हाट को कराया बंद

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बगैर मास्क के सड़कों पर निकले लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि शहर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं एमजीएम अस्पताल में तकनीकी खराबी के कारण जांच नहीं हो पा रही थी, और लोग इसे संक्रमण कम होने की भूल मान बैठे हैं. उन्होंने लोगों से ऐसी गलती ना करने की अपील करते हुए बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, बल्कि और व्यापक रुख अपना रहा है. सरकार के निर्देशों को अनदेखी कर मंगला हाट लगाने पहुंचे दुकानदारों को भी जिला प्रशासन ने बंद कराया ताकि कोरोना की बढ़ रही रफ्तार पर काबू पाया जा सके.

एमजीएम अस्पताल में कोरोना जांच मशीन खराब

कोरोना जांच में आयी कमी के कारण सही संक्रमितों की पहचान नहीं हो पा रही है. शहर के बड़े अस्पताल एमजीएम में तकनीकी खराबी के कारण कोरोना जांच नहीं हो पा रही है. जांच नहीं होने से संक्रमितों की सही पहचान नहीं हो रही है, इसलिए भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है और आम जनता बेपरवाह होते जा रही है.

रिपोर्ट- लाला जवीन

24 घंटों में कोरोना के 3,06,064 नए मामले दर्ज, 2,43,495 लोग हुए ठीक

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − ten =