हाजीपुर : वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पानापुर सिलौथर गांव में एक नवविवाहिता की मौत के बाद उसके पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका अंबिका कुमारी (22) की शादी मई 2023 में संजीव दास से हुई थी। रविवार की शाम को अंबिका की तबीयत बिगड़ गई। उसे डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था। हाजीपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतका की मामी उर्मिला देवी ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को नदी किनारे जला दिया। उर्मिला देवी ने मृतका के पति संजीव दास, राम पड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास और शर्मिला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Highlights
पुलिस मौके पर पहुंच मामले की कर रही है जांच
सूचना मिलने पर जब मृतका के परिजन देर रात ससुराल पहुंचे तो वहां ताला लगा था और सभी लोग फरार थे। अगले दिन सोमवार को संजीव दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध थे। माना जा रहा है कि पत्नी की मौत और उसके परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने से परेशान होकर संजीव ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : करंट लगने से मां और बेटी की मौत…
यह भी देखें :
दिवेश कुमार की रिपोर्ट