पटना : दिल्ली राव आईएएस कोचिंग हादसे के बाद दरोगा गुरु के नाम से फेमस डॉ. गुरु मोतीउर रहमान खान ने बिहार सरकार सरकार से बड़ी मांग कर दी है। रहमान खान की कोचिंग में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है। दिल्ली में हुए कोचिंग में हादसे के बाद बिहार सरकार और पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है।
Highlights
आपको बता दें कि अगले 15 दिनों तक सभी कोचिंग संस्थानों का गहन जांच की जाएगी। जिसमें कोचिंग के रजिस्ट्रेशन के साथ मनको का भी जांच की जाएगी। वहीं इसको लेकर गुरु रहमान सर ने कहा कि पटना में कई ऐसे कोचिंग संस्थान है जिसका निबंध भी नहीं है। वैसे कोचिंग संस्थान पर सरकार कार्रवाई करें और लगभग 700 से ज्यादा कोचिंग का रिन्यअल तक नहीं हुआ है। वहीं इन तमाम मुद्दों को लेकर न्यूज 22स्कोप से बातचीत की।
आज भी जारी रहेगा कोचिंग जांच अभियान
पटना के बाजार समिति के साथ मुसल्लहपुर हाट के अन्य कोचिंग में आज भी डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में अधिकारी जांच करेंगे। बीते दिनों लगभग 75 कोचिंग संस्थानों की जांच हुई जहां कई गड़बड़ियां पाई गई। किसी का निबंध नहीं है तो किसी ने Renubal नहीं करवाया तो किसी के पास एंट्री और एग्जिट गेट एक ही है। कोचिंग संस्थान हर मानक का उल्लंघन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : दिल्ली कोचिंग हादसा : Patna जिला प्रशासन ने ली सीख, DM ने दिए जांच के आदेश
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट