नालंदा : नालंदा जिले के अस्थावां प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब टेबलेट खाने के बाद दो बच्चे की तबीयत खराब होने के बाद कई और बच्चे तबीयत खराब होने की नकल करने लगे। इसके बाद सभी 20 बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया हैं जहां सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में आज फलेरिया और एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई थी। जहां एक दो बच्चों को उल्टी हुई। जिसके बाद अन्य बच्चों ने भी तबीयत खराब होने की बहाना बना दिया। जिसके बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में लाया गया। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि सभी ठीक-ठाक है। इधर, बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हालांकि अपने बच्चों को ठीक देखकर राहत महसूस की।
रजनीश किरण की रिपोर्ट