मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां जिले के कांटी थाना पुलिस के हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान कांटी थाना क्षेत्र के ही शिवम झा के रूप में बताई जा रही है। इधर, मौत के बाद कांटी थाना परिसर में भारी बवाल और हंगामा ग्रामीणों और परिजन ने थाना में घुसकर तोड़फोड़ किया है। परिजनों का पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। इधर, सूचना के बाद मौके पर जिले के पुलिस अधिकारी पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी की अनुसार, बाइक चोरी के आरोप में उठाए गए युवक का शव हाजत में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, युवक ने सुसाइड किया है। मौके पर एसएसपी सुशील कुमार और ग्रामीण एसपी विद्यासागर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने कांटी थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
यह भी देखें :
एसएसपी सुशील कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक लूट में गिरफ्तार किए गए। शिवम झा को चार फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। मामले में थानाध्यक्ष समेत तीन लोगों को निलंबित किया गया है। एनएचआरसी के गाइडलाइन के अनुसार, तीन सदस्य टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा। साथ ही न्यायिक जांच की पहल के अलावे संबंधित मामले में दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : बेलागंज में JDU नेता की गोली मारकर की हत्या, तीन गिरफ्तार
संतोष कुमार की रिपोर्ट