रांची: भारत सरकार में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह मिशन निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल कुलदीप नारायण ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत राज्य में किये जा रहे कायर्यों की समीक्षा की.
बैठक के बाद उन्होंने राजधानी के धुर्वा स्थित लाइट हाउस का भ्रमण किया. उन्हें बताया गया कि धुर्वा के आनी में 1008 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है.
इस दौरान उन्होंने निर्माणकर्ता एजेंसी व रांची नगर निगम को लाभुकों के गृह प्रवेश की तैयारी शुरू करने को कहा. संयुक्त सचिव ने गृह प्रवेश के साथ ही यहां 24 घंटे जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नागरिक सुविधाओं में कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया.
लाभुकों के बिजली कनेक्शन व मीटर लगाने की प्रक्रिया तेज करने को कहा. लाभुकों के साथ बैठक कर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन गठित करने को कहा. वहीं, संयुक्त सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति पर संतोष जताया.
मॉनसून शुरू होने से पहले विभिन्न चरणों में निर्माणाधीन आवासों का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर विकास सचिव अरवा राजकमल, नगरीय प्रशासन निदेशक आदित्य कुमार आनंद, शहरी कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक आरके गौतम, बीएमपीटीसी के कार्यकारी निदेशक शैलेश अग्रवाल, रांची की सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, पीएमवाइ की सहायक निदेशक अभिलाषा कुमारी, निर्माणकर्ता एजेंसी मैजीक्रीट के सिद्धार्थ शर्मा आदि थे.