रांची: गुस्से में बेटे पर एसिड फेंकने के बाद बुजुर्गं ने खुद एसिड पी लिया जिस से व्यक्ति की मौत हो गयी.
मृतक का नाम मोहम्मद फिरोज है.घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है. घटना में मृतक के बेटे मोहम्मद अफरोज घायल हो गये. पिता ने उसके चेहरे पर एसिड फेंका था.
घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है
गुस्से में बेटे पर एसिड फेंकने के बाद बुजुर्गं ने खुद एसिड पी लिया
मृतक का नाम मोहम्मद फिरोज है
बेटे मोहम्मद अफरोज की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.
घटना को लेकर आफरोज की पत्नी मल्लिका सबा ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें ससुर मो फिरोज के अलावा देवर, सास, ननद सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है.
इस मामले में पुलिस की ओर से बाताया गया है कि घटान के पीछे पारिवारिक विवाद है,पुलिस के अनुसार मो फिरोज ने गुस्से में बेटे पर एसिड फेंका था. इसके बाद खुद एसिड पी लिया.
इस वजह से उनकी मौत हो गयी. वहीं घटना में घायल इनके बेटे मोहम्मद अफरोज की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है.