23.8 C
Jharkhand
Wednesday, October 4, 2023

Greivance Redressal

spot_img

Acid Attack : युवक के चेहरे पर एसिड डालकर मरा समझकर खेत में दिया फेंक

बेगूसराय : Acid Attack : बेगूसराय में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक के चेहरे पर एसिड डालकर मारा समझ कर खेत के बहियार में फेंक दिया। वहीं घायल अवस्था में युवक को बहियार से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थित युवक की चिंताजनक बनी हुई है। घटना तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर बहियार की है। बताया जा रहा है कि आज पहले सुबह लोगों ने महेशपुर बहियार में घायल अवस्था में एक युवक को लोगों ने देखा.

Acid Attack

वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इसकी सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस की गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर युवक को उठाकर पहुंचाए। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया है।

इस संबंध में ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारपीट कर चेहरे पर एसिड डालकर मारा समझ कर खेत के बहियार में फेंक दिया। मौके से अपराधी फरार हो गाया। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में झुकी हुई है। वहीं युवक की भी पहचान अभी तक नहीं हो सका है।

https://22scope.com/police-arrested-5-accused-in-begusarai-famous-shootout/

मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles