हरमू बाईक-स्कूटी टक्कर मामले में हिंसक झड़प के बाद व्यवसायियों ने किया दुकान बंद, कार्रवाई की मांग

रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू चौक के पास शनिवार को दो स्कूटी के बीच टक्कर होने से दो पक्षों में विवाद में हुआ था. जिसके बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. जिसमें हरमुू बाजार समिति के अध्यक्ष घायल हुए. मामले पर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई नहीं होने के कारण इलाके के सभी व्यवसायी दुकान बंद करके जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचे. जहां लोगों ने घटना की जांच कर दोषीयों पर कार्रवाई की मांग की. व्यवसायी गोपाल सोनी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी जांच कर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करे.
22Scope News

कार्रवाई की मांग

हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि घटना को अंजाम देने वालों का मन बढ़ा हुआ है. उनको पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है. यही वजह है कि बीच बाजार लाठी डेंडे से हमाला किया. इस घटना का विराध करते हैं. हरमू के सभी व्यवसायी एकजुट है और सभी दुकान आज बंद किया गया है. हमारी मांग है कि दोषीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा.
22Scope News

क्या था मामलाः

शनिवार को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू चौक के पास बाईक और स्कूटी के बीच टक्कर होने से दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. मौके पर हरमू बाजार समिति के अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझाकर विवाद खत्म कराया. लेकिन कुछ समय बाद 15-20 लोगों ने हरमू बाजार समिति के अध्यक्ष से मारपीट शुरू कर दी.
देखते देखते लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. विवाद के बढ़ने पर वहां पुलिस भी पंहुच गयी.
मौके पर अरगोड़ा, डोरंडा, जगरनाथपुर सहित भारी संख्या में पुलिस पधाधिकारी मौजूद थे. पुलिस के बहुत समझाने बुझाने के बाद किसी तरह लोगो को शांत कराया गया. इसके बाद एक पक्ष मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया. जहां अरगोड़ा थाने में उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद अरगोड़ा थाने में लोगों की भीड़ जुट गई और त्वरित करवाई करने की मांग की. थाना प्रभारी बृज कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को घर भेजा.
Share with family and friends: