Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

‘मिस यूनिवर्स बिहार’ का खिताब जीतने के बाद डॉ. शांभवी का मधुबनी में भव्य स्वागत

मधुबनी : मिस यूनिवर्स बिहार का खिताब जीतने के बाद डॉ. शांभवी झा गुरुवार यानी 15 मई को जब अपने गृह जिला मधुबनी पहुंची तो उनका जगह-जगह पर भव्य व शानदार स्वागत किया गया। शहर के आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शांभवी को सम्मानित किया गया। मिथिला की इस बेटी की सफलता पर जिले भर में खुशी की लहर है।

'मिस यूनिवर्स बिहार' का खिताब जीतने के बाद डॉ. शांभवी का मधुबनी में भव्य स्वागत

डॉ. शांभवी झा ने न सिर्फ मुधबनी व मिथिला का बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया है – लोग

लोगों ने कहा कि डॉ. शांभवी झा ने न सिर्फ मुधबनी और मिथिला का बल्कि पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। उनके आत्मविश्वास, मेहनत और प्रतिबद्धता से आज लाखों बेटियों को प्रेरणा मिल रही है। शांभवी मूल रूप से कलुआही प्रखंड के बरदेपुर गांव की रहने वाली हैं। वह गुजरात के वडोदरा में पली-बढ़ीं और वर्तमान में वहीं डेंटिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उनके पिता जीतेंद्र झा और मां नीली झा शिक्षा जगत से जुड़े हैं। उनकी छोटी बहन अनुष्का झा आईआईटियन हैं।

यह भी पढ़े : Ladies Special : बिहार में आज से शुरू होगी पिंक बस सेवा, CM नीतीश देंगे तोहफा

यह भी देखें :

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...