बीएड में सैकड़ो फेल छात्रों का आंदोलन, वीसी के खिलाफ आक्रोश, जमकर हुई नारेबाजी, शुरू किया भूख हड़ताल

धनबादः बीएड फर्स्ट सेमेस्टर में फेल हुए सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के वीसी डॉ सूखदेव भोई के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने आज से भूख हड़ताल भी शुरू कर दिया है. इससे पूर्व कुलपति के खिलाफ छात्रों की ओर से जमकर नारेबाजी हुई. वीसी से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है.

वीसी के खिलाफ आक्रोश

आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन मनमानी रवैया अपना रहा है. जबरन छात्रों को फेल कर दिया जा रहा है. दोबारा परीक्षा देने में आर्थिक दृष्टिकोण से गरीब छात्राएं सक्षम नहीं हैं. आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. क्योंकि कुलपति के इशारे पर सैकड़ो छात्र-छात्राओं को न सिर्फ सेमेस्टर-1 में फेल किया गया है. बल्कि इससे पूर्व भी कई परीक्षाओं में फेल कर दिया गया है.

शुरू किया भूख हड़ताल

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में रिजल्ट बढ़िया आया. जबकि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में इतना घटिया रिजल्ट आया कि छात्रों को विश्वास नहीं हो रहा है. ऐसे में अब एक ही विकल्प है, अगर इस आंदोलन के बाद भी छात्रों के मूल रिजल्ट को नहीं बदल गया और फेल छात्रों को पास नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: