41.1 C
Jharkhand
Sunday, June 16, 2024

Live TV

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कृषि सचिव की रही मौजूदगी

Simdega-आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कोलेबिरा पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कृषि सह खनन सचिव अबू बकर सिद्दीकी की मौजूदगी भी रही. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सरकार की कोशिश आपके दरवाजे पर ही आपकी समस्याओं के समाधान की है. सरकार की कोशिश इस योजना के माध्यम से सारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने की है.

कोलेबिरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

इस अवसर पर कृषि सह खनन सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने मौजूद अधिकारियों और ग्रामीणों से अवैध बालू के उत्खन पर नजर रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की कोशिश सभी बालू घाटों से बालू उपलब्ध करवाने की है. लेकिन इसके साथ ही अवैध बालू के उत्खन पर रोक लगाने की भी है.

बालू घाटों की निलामी नहीं होने के कारण बालू की हो रही है कालाबाजारी

यहां बता दें कि एनजीटी के द्वारा बालू उत्खनन पर लगी रोक

समाप्त होने के बाद भी बालू का संकट बना हुआ है,

इसके कारण निर्माम कार्य प्रभावित हो रहे हैं,

साथ ही बालू घाटों से अवैध बालू उत्खनन की खबरे आते रहती है,

यही कारण है कि कृषि सचिव के द्वारा

अवैध बालू के उत्खनन पर नजर रखने की बात की जा रही है.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles