किशनगंज: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ किशनगंज कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। केंद्रीय मंत्री पर एआईएमआईएम के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किशनगंज व्यवहार न्यायलय पहुंच कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ परवाद दायर किया। परिवाद में केंद्रीय मंत्री पर भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठ पर बयान देने दायर किया गया है।
AIMIM के युवा जिलाध्यक्ष ने दायर किया है परिवाद
अधिवक्ता सह एआईएमआईएम पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष शम्स आगाज ने केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान लोगों को भड़काने वाला बयान दिया। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठ के साथ ही हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भी बयान दिया। वहीं एक अन्य नेता ने कहा हिंदू मुस्लिम से इस तरह के बयानों के बहिष्कार करने की अपील की।
किशनगंज पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह किशनगंज भी पहुंचे थे। किशनगंज में गांधी चौक पर केंद्रीय मंत्री पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए थे और सड़क पर ही हनुमान चालीसा पढ़ने लगे थे। इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ थी। गिरिराज सिंह के यात्रा में शामिल लोगों के द्वारा सड़क पर हनुमान चालीसा पढ़ने की वजह से अब एआईएमआईएम ने उनके खिलाफ परिवाद दायर किया है।
यह भी पढ़ें- Party नहीं बदलूंगा, जनता कहेगी तो लडूंगा निर्दलीय चुनाव, जदयू के कद्दावर नेता ने..
AIMIM AIMIM AIMIM AIMIM