Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Party नहीं बदलूंगा, जनता कहेगी तो लडूंगा निर्दलीय चुनाव, जदयू के कद्दावर नेता ने..

पश्चिम चंपारण: बिहार में विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजनीति जोरों से जारी है। इस बीच 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं ने अपनी जमीन मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जदयू के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ़ फिरोज ने बगावती तेवर अपनाया है।

शुक्रवार को खुर्शीद आलम अपने समर्थकों के साथ बेतिया में एक जनसभा की और निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया। खुर्शीद आलम ने सिकटा विधानसभा क्षेत्र के मैनाटांड में जनसभा आयोजित की और कहा कि अगर पार्टी टिकट नहीं भी देती है लेकिन अगर जनता कहेगी तो सिकता विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी नहीं बदलूंगा लेकिन जनता की मांग पर निर्दलीय चुनाव जरूर लड़ सकता हूं। जनसभा के दौरान कार्यकर्ताओं ने खुर्शीद आलम को लड्डू से तौला और उनके समर्थन में जम कर नारेबाजी भी की।

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम ने एक गीत गया ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए सिकटा तेरे लिए…’ और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ भी की।  बता दें कि पूर्व मंत्री खुर्शीद आलम पिछले कुछ दिनों से पार्टी से दुरी बना कर चल रहे हैं। वे सिकटा विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं और नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं। अब उन्होंने पार्टी बदले बगैर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर बिहार की राजनीति में बड़ा हलचल मचा दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  शराब माफियाओं पर अब होगी CCA की कार्रवाई, थानों को सूची बनाने का निर्देश जारी

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Party Party Party

Party