हवा में एयर इंडिया के विमान का हाइड्रोलिक फेल, 140 यात्री थे सवार

एयर इंडिया

Desk. हवा में उड़ते एयर इंडिया के विमान का हाइड्रोलिक फेल होने की सूचना मिल रही है। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि दो घंटे तक विमान हवा में ही घूमते रहा। हालांकि इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हो गयी है। विमान में 140 यात्री सवार थे।

एयर इंडिया के विमान का हाइड्रोलिक फेल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में हाइड्रोलिक फेल के कारण शुक्रवार शाम को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हवा में ही आपात स्थिति घोषित कर दी गई। हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा कि विमान, जो वर्तमान में त्रिची हवाई क्षेत्र पर मंडरा रहा है, शीघ्र ही उतरने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि विमान में 140 यात्री सवार थे। विमान ने शाम 5.43 बजे त्रिची हवाई अड्डे से शारजाह के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जल्द ही इसमें तकनीकी खराबी आ गई। त्रिची हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार, पायलट ने हाइड्रोलिक फेल के बारे में एयर स्टेशन को सचेत किया था। हालांकि बताया जा रहा है कि विमान को सुरक्षित लैंडिंग करा ली गयी है।

Share with family and friends: