Airlines News
पटना : विमान सेवा बंद – राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर विमान की आवाजाही की नई समय सारणी जारी हुई है। कोहरे की आशंका को देखते हुए 31 दिसंबर तक नया शेड्यूल तैयार किया गया है। नए शेड्यूल में पटना से गुवाहाटी के बीच की फ्लाइट बंद कर दी गई है। 15 दिसंबर से पटना से भुवनेश्वर की सीधी उड़ान भी नहीं चलेगी। इसी तहत 16 दिसंबर से इंडिगो की कोलकाता के सुबह की और 15 दिसंबर से इंडिगो की रात की बेंगलुरु की फ्लाइट भी बंद हो जाएगी।
Highlights
विमान सेवा बंद :
आपको बता दें कि नए शेड्यूल में जयपुर और गोवा के लिए पटना उड़ानें शामिल नहीं है। हालांकि पिछले दिनों भी इन उड़ानों की सेवाएं शुरू नहीं हो सकी थी लेकिन 27 अक्टूबर के शेड्यूल में इसे शामिल किया गया था। अन्य विमानों में स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली की दोपहर की उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी। कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई मार्ग पर विमानों की कमी हुई है। 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए शुरू होगी। नए शेड्यूल के अनुसार, अब पटना से आने-जाने वाले 10 जोड़ी विमान घट जाएंगे। 15 दिसंबर के बाद चार जोड़ी अन्य फ्लाइट भी बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़े : Emergency Landing : दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट