Bokaro: गायघाट में 25 अक्टूबर को हुई अजय कुमार (सोनू) के हत्याकांड मामले को लेकर अब पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी बलराम तिवारी और पप्पू उर्फ सूरज को गिरफ्तार किया है. चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह ने बताया कि हत्या का कारण छठ घाट में हुई मामूली विवाद थी. जिस विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया. घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने जांच की शुरुआत की. जांच के लिए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर एक विशेष दल का गठन किया गया था. इस एसआईटी में चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, पिंडरा जोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक रंजन, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन दूबे सहित चास थाना की पुलिस टीम शामिल थी. टीम ने लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पिस्टल, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ उनके ठिकाने से 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने अपनी बातों को आगे रखते हुए पूरी खतना की जानकारी मीडिया के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि छठ घाट में अंकित मंडल और बलराम तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जहां लड़ाई होता देख बीच बचाव करने आए अजय राय उर्फ सोनू ने बलराम तिवारी को थप्पड़ मार दिया. इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने अजय कुमार की हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का चार्जशीट दाखिल की जाएगी. बोकारो से चूमन की खबर…




































