बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में अजय कुमार सिंह ने 23 दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमण

बड़हरा : बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी व उद्योगपति अजय कुमार सिंह ने दुर्गापूजा के अवसर पर विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया और समिति के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने कुल 23 स्थानों पर पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और पूजा समितियों को उनके कठिन परिश्रम और सफल आयोजन के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं।

DIARCH Group 22Scope News

मेरा मन बड़हरा के सभी पूजा पंडालों में जाने का था, किंतु समयाभाव के कारण हर जगह नहीं पहुंच पाया – अजय कुमार सिंह

अजय कुमार सिंह ने कहा कि मेरा मन सभी पूजा पंडालों में जाने का था, किंतु समयाभाव के कारण हर जगह नहीं पहुंच पाया। फिर भी जहां पहुंचा वहां समिति के लोगों से मिला और आशीर्वाद लिया। जहां नहीं पहुंच पाया। वहां की समिति से मैं हृदय से क्षमा मांगता हूं। इस वर्ष उन्होंने जिन स्थानों पर दर्शन किए, उनमें शामिल हैं।

पिपरपाती गांव, पिपरपाती बाजार, बरजा, बबुरा बाजार, बबुरा गांव, मानिकपुर, सारशिवान, नथमलपुर, गाजियापुर, बखोरापुर शास्त्र पूजा, महामाया मंदिर पिपरा, हेमतपुर कुश्ती अखाड़ा, हेमतपुर पूजा, सोनघाटा पूजा एवं रावण दहन, लक्ष्मीपुर, सिन्हा बाजार, बिंद टोला, सरैया थाना के पास पूजा, सरैया मार्केट चौक, सरैया सब्जी मंडी, जमालपुर, पचायना बाजार और भदेया शामिल है। अजय कुमार ने सभी समितियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मां दुर्गा की कृपा से बड़हरा क्षेत्र में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे।

Ajay Singh 1 22Scope News

यह भी पढ़े : नीतीश कैबिनेट की आज अहम बैठक, ब्याज मुक्त लोन पर लगेगी मुहर…

अंशु झा की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img