सुल्तानगंज : भागलपुर जिले का सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर और पौराणिक माना जाता है । यहां उत्तरवाहिनी गंगा बहती है। मान्यता है कि यहां से भगवान श्रीराम ने भी गंगा जल भरकर बाबा वैधनाथ को अर्पित किए थे। मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है जो गंगा में अवस्थित है। इसके चारों तरफ पहाड़ पर बने कलाकृति अपने आप में खुबसूरती बिखेरता है और आए प्रर्यटकों को कैमरे में कैद करने को मजबूर कर देता है।
आपको बता दें कि इस कलाकृति को संरक्षित और सुरक्षित करने को लेकर लखनऊ से एक टीम कल्चरल हेरिटेज ने जांच और निरीक्षण भी किया था। अब देखना है कि आने वाले समय में यह कलाकृति अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखेगी। इसको लेकर न्यूज 22स्कोप के टीम ने मंदिर के बाहरी भाग और कलाकृतियों का जाएजा लिया।
यह भी पढ़े : भारी बारिश से उफान पर गंगा नदी, कई घाट बना खतरनाक
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
श्ववेताबंर झा की रिपोर्ट