पटना : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत कल यानी 22 जुलाई से शुरू हो रही है। जिसको लेकर डूमरांव से भाकपा माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि सत्र छोटा है लेकिन बिहार की समस्या बहुत बड़ी है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। अजीत कुशवाहा ने कहा कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। कल यानी 20 जुलाई को हम लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला लेकिन गूंगी बहरी की सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है।
सीपीआई माले के विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार तीन चीजों से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। वह शुरू से करते आए थे लेकिन आज वह सभी चीजों से कंप्रोमाइज करके बैठे हुए हैं। वहीं जीतनराम मांझी के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 25 सीटों पर दवा को लेकर कहा कि अब यह उनका विषय है लेकिन बिना एनडीए के कहने पर वह इस तरीके के बयान नहीं दे रहे हैं। भाजपा वाले उनको इशारा किया होगा। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कल तक उन्होंने कहा था कि हम नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश हमारे पार्टी को तोड़ना चाहते हैं आज उन्हीं के साथ रहकर केंद्र में मंत्री बने हुए हैं। उनके बेटे संतोष कुमार सुमन बिहार में मंत्री है। अजीत कुशवाहा न कहा कि जीतनराम मांझी का कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
यह भी पढ़े : 22 जुलाई से मॉनसून सत्र की शुरुआत, हंगामेदार होने की संभावना, सरकार ने कसी कमर
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट