आजसू और रैयतों ने आउटसोर्सिंग कंपनी का काम किया ठप, नियोजन और मुआवजा की मांग

धनबादः बाघमारा के BCCL एरिया 05 तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग के खिलाफ आजसू और रैयतों ने संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन धरना दिया।

आजसू नेता नरेश महतो के नेतृत्व में रैयतों ने 28 एकड़ जमीन के बदले नियोजन और मुआवजा की मांग की।
सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष ने आउटसोर्सिंग कंपनी का कार्य ठप किया और बीसीसीएल और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें- झारखंड टूल रुम रांची के दो छात्रों का आईआईटी गांधीनगर में हुआ चयन

धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि 28 एकड़ के जमीन के बदले प्रबंधन ने लॉलीपॉप देने का काम किया है। हमारी जमीन पर कोयला उत्खनन किया जा रहा है लेकिन रैयतो को नियोजन और मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जबतक नियोजन और मुआवजा नहीं मिलेगी तब तक काम बंद रहेगा।