डिजीटल डेस्क : Akhilesh Yadav On Encounter : सबसे कमजोर लोग लेते हैं का Encounter सहारा, अनुज का Encounter फर्जी । सुल्तानपुर डकैती कांड में वांछित दूसरे अपराधी अनुज प्रताप सिंह का सोमवार तड़के उन्नाव जिले में हुए Encounter पर मृतक के पिता के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया Akhilesh Yadav सोमवार को सामने आए।
Akhilesh Yadav ने भी अपना पक्ष रखा और उन्नाव में सोमवार तड़के अनुज प्रताप सिंह के Encounter को फर्जी बताया। Akhilesh Yadav ने कहा कि सबसे कमजोर लोग ऐसे Encounter का सहारा लेते हैं और सपा मुखिया ने सोमवार के Encounter को निंदनीय बताया।
योगी सरकार पर जमकर बरसे सपा मुखिया Akhilesh Yadav
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेरा है। Akhilesh Yadav ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लिया जा रहा है।
Akhilesh Yadav ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सबसे कमजोर लोग Encounter को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी Encounter नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को धूमिल करना प्रदेश के भविष्य के विरुद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है।
आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे इसलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि प्रदेश में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे।
यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं’।
समाजवादी पार्टी ने कहा – हुआ फर्जी Encounter, असली अपराधी बचाए जा रहे
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) ने उन्नाव में हुए अनुज प्रताप सिंह के Encounter को फर्जी बताया। सपा ने कहा कि इस केस में बड़े अपराधियों को बचाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि अनुज प्रताप सिंह का किया गया Encounter फर्जी है।
उदयवीर ने सवाला दागा कि ‘क्या घटना के बाद से ही आरोपी सुल्तानपुर के आस पास रहकर अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे? पहले यादव मारा गया और अब ठाकुर। …तो हिसाब एसटीएफ ने बराबर कर दिया है’।
बता दें कि गत 28 अगस्त को सुल्तानपुर में हुई डकैती के केस का एक और आरोपी सोमवार तड़के करीब 4 बजे Encounter में ढेर कर दिया गया। यूपी एसटीएफ के साथ उन्नाव के अचलगंज में मुठभेड़ में बदमाश अनुज प्रताप सिंह मारा गया। अब इस मामले पर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया Akhilesh Yadav ने नए सिरे से मौजूदा योगी सरकार पर हमला बोला है।

अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज बोले – इस Encounter से अखिलेश की मुराद हुई पूरी
सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश यादव के Encounter के बाद यूपी में खूब सियासत हुई थी। सपा ने सरकार पर जाति विशेष को निशाना बनाने का आरोप लगाया था।
अब अनुज प्रताप सिंह के Encounter के बाद उसके पिता धर्मराज ने अमेठी स्थित अपने गांव में पहुंची मीडिया से कहा कि, ‘ठाकुर का एनकाउंटर होने से Akhilesh Yadav की इच्छा पूरी हो गई। धर्मराज सिंह ने कहा कि अनुज प्रताप सिंह मेरा लड़का था। उसका सूरत में सिर्फ एक केस था और बाकी सुल्तानपुर केस में नाम था।
पुलिस ने उसका Encounter कर दिया। हम लोगों को इस विषय में कोई जानकारी नहीं दी गई। वह गत 3 मई को गांव आया था और 4 जून को गया था। चलो… Akhilesh Yadav जी की इच्छा तो पूरी हो गई।
कम से कम ठाकुरों का Encounter होने से उनकी इच्छा की पूर्ति तो हो गई। ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया। जिसके खिलाफ 35-40 केस हैं, उनका Encounter नहीं हो रहा है। जिनके पास 1-2 केस हैं उनका Encounter किया जा रहा है। सरकार की मर्जी है। जो मर्जी है वो सरकार कर रही है’।
Highlights