Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Breaking : CM Yogi को अखिलेश यादव का जवाब – दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है बुलडोजर, कभी भी बदल जाएगी स्टेयरिंग

डिजीटल डेस्क : Breaking CM Yogi को अखिलेश यादव का जवाब – दिमाग से नहीं स्टेयरिंग से चलता है बुलडोजर, कभी भी बदल जाएगी स्टेयरिंग। बुलडोजर सपा मुखिया के बयानों पर बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से अपने संबोधन में किए गए हमले का जवाब बुधवार को ही खुद सपा मुखिया ने दिया।

सीएम योगी के बयानों पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर के पास दिमाग नहीं होता है वो स्टेयरिंग से चलता है। जनता कब स्टेयरिंग बदल दे कोई नहीं जानता है।

सीएम योगी पर तंज कसते हुए सपा मुखिया ने आगे कहा कि दिल्ली वाले कब स्टेयरिंग बदल दें कोई नहीं जानता है।

अखिलेश का सवाल – बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर क्या करेंगे

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार किया है। बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘कोर्ट ने जिस तरह से बुलडोजर चलाया है उससे अब बुलडोजर नहीं चल सकता है।

कोर्ट ने कहा है कि यह संवैधानिक नहीं है तो क्या वो अब माफी मांगेंगे। लखनऊ के होटल में आग लगी थी तब क्या बुलडोजर की चाबी खो गई थी।  कोर्ट ने बुलडोजर को लेकर जो निर्णय दिया है क्या वो इस पर माफी मांगेंगे’।

सत्ता में आने पर बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ देने वाले अपने पुराने बयान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि – ‘इसमें गलत क्या है? जितनी भी गैर कानूनी इमारतें बनी हैं उन पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया जा रहा है?’

अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर आपको (सीएम योगी को) बुलडोजर पर इतना ही भरोसा है तो अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहें। बुलडोजर चुनाव चिह्न रखें। आपका (सीएम योगी का) भ्रम भी टूट जाएगा और घमंड भी।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे भी जो हालात हैं, उनमें आप भाजपा के होते हुए भी न के बराबर हैं। आज नहीं तो कल आपको (सीएम योगी को) अलग पार्टी बनानी ही होगी।

सीएम योगी बोले थे – बुलडोजर देखकर उनको तो हार्ट अटैक आ जाएगा

बुधवार को प्रयागराज के फूलपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के निशाने पर सिर्फ सपा मुखिया अखिलेश यादव ही रहे थे। बिना सपा मुखिया का नाम लिए सीधे उन्हीं पर सीएम योगी ने हमला बोला था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था – ‘ये जो जाति-जाति के नाम पर लड़ाने वाले लोग हैं ना… वो लोग फिर से अपनी मनबढ़ई में बड़ी-बड़ी उद्घोषणा कर रहे हैं। ये जो बड़ी-बड़ी घोषणाए कर रहे हैं…ये वही लोग हैं जो कभी माफियाओं के आगे नाक रगड़ा करते थे और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ा करते थे।

अरे बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत चाहिए हिम्मत। माफियाओँ और दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे, बुलडोजर देखकर ही उनको हार्ट अटैक आ जाएगा’।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe