Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Loksabha में सरकार पर अखिलेश का तंज – साइकिल के बूते ही चल रही सरकार, यूपी में जिसने हराया उसे हटा नहीं पा रहे

डिजीटल डेस्क : Loksabha में सरकार पर अखिलेश का तंज – साइकिल के बूते ही चल रही सरकार, यूपी में जिसने हराया उसे हटा नहीं पा रहे। लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है और यह साइकिल के भरोसे ही चल रही है। साइकिल समाजवादी पार्टी के साथ साथ तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) का भी चुनाव चिन्ह है। मौजूदा सरकार में तेदेपा मुख्य घटक दल है। इसी क्रम में आगे अखिलेश यादव ने भाजपा में जारी अंदरूनी खींचतान पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया कि जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं।

यूपी भाजपा के खींचतान पर भी कसा तंज – ‘कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा’

अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नोकझोंक के दौरान प्रधानमंत्री का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कहा कि आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन जिसने लोकसभा चुनाव में हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है। अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया कि साइकिल ही आपकी सरकार चलवा रही है। जिस दिन साइकिल हट गई, सरकार कैसे चलाएंगे। सपा प्रमुख ने पिछले दिनों भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ बैठक से संबंधित एक वीडियो का हवाला देते हुए तंज कसा कि जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है। वह वीडियो देखा आपने, कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है।

अखिलेश बोले – बजट में यूपी को कुछ नहीं, हमें सिर्फ प्रधानमंत्री जी मिले

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मोदी सरकार का यह 11वां बजट है, लेकिन फिर भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती। सरकार बनने के बाद जो खुशी दिखाई देनी चहिए थी वह भी दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में युवाओं, बेरोजगारों और गांवों के लिए कुछ नहीं है तथा महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर 10 साल में सबकुछ इतना अच्छा हुआ है तो आप भूख सूचकांक में कहां खड़े हैं? आपने मेक इन इंडिया का सबसे बड़ा सपना दिखाया। बेरोजगारों, किसानों और गांवों में रहने वालों के लिए कुछ नहीं है। महंगाई के बीच जीवन जीने का दर्द लोग समझते हैं। सबसे ज्यादा सांसद उत्तर प्रदेश से आते हैं, लेकिन हमें पिछले 10 सालों में कोई बड़ी परियोजना नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला, हमें सिर्फ प्रधानमंत्री जी मिले हैं।

सपा मुखिया बोले – सबसे ज्यादा संकट नौकरी और रोजगार पर

अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपना तो यह भी दिखाया गया था कि अगर निजीकरण हो जाएगा तो नौकरी मिल जाएंगी, लेकिन नौकरियां कम होती चली गईं। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम से दिखाई दे रहा है कि इस सरकार ने कितना काम किया है। इसी क्रम में अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जहां किसान आत्महत्याएं कर रहा है, वहीं सबसे ज्यादा संकट नौकरी और रोजगार पर आया है। सरकार बजट में जो स्कीम लेकर आई है क्या उससे नौजवानों को पक्की नौकरियां मिलेंगी, क्या इन स्कीम से 5 हजार रुपए देकर नौजवानों का भविष्य बनाना चाहते हैं, उन्हें क्या दिया जा रहा है? सरकार के पैसे से ट्रेनिंग देकर जो वर्कफोर्स तैयार किया जा रहा है उसका भी शोषण उद्योगपति करेंगे। जब इतनी टेक्निकल वर्कफोर्स होगी तो उसका भविष्य क्या होगा?

लोकसभा में बोलते अखिलेश यादव
लोकसभा में बोलते अखिलेश यादव

सपा प्रमुख बोले – किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं दे रही सरकार

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मंचों से ये कहा जाता था कि हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। आज तो सरकार को 11 साल हो गए हैं। क्या किसानों की आय दोगुनी हुई है। कई सांसद कहते हैं कि हम किसानों को एमएसपी दे रहे हैं, तो फिर उसकी कानूनी गारंटी क्यों नहीं दे रहे हैं। इसकी कानूनी गारंटी मिलनी चाहिए। अगर आप एमएसपी दे रहे हैं तो उसकी कानूनी गारंटी भी तो दीजिए। इस सरकार ने खाद के बोरी को छोटा कर दिया है। इससे और ज्यादा छोटा न करे। जिस समय किसान डीएपी लेने गया तो उससे सरकार ने कहा कि बिना नैनो यूरिया के डीएपी नहीं मिलेगी। सरकार से पूछना चाहता हूं कि किसानों को नैनो यूरिया से क्या लाभ पहुंचा है?

रेल दुर्घटना पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, बोले – अग्निवीर योजना स्वीकार्य नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि सरकार कह रही है वह एफडीआई लेकर आई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक फीसदी से ज्यादा एफडीआई नहीं मिला है। जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से रेल हादसे और पेपर लीक में कंपटीशन चल रहा है कि कौन आगे जाएगा। उन्होंने रेल हादसों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक और रेल दुर्घटना की खबर सुनी है। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बड़े-बड़े समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए, लेकिन जमीन पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस दिन सपा केंद्र की सत्ता में आएगी, उस दिन इसे खत्म किया जाएगा। उनका कहना था कि समाजवादियों को यह योजना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe